सन्दीप हत्याकांड में वांछित आरोपी को सरहद के पास राजस्थान से किया काबू
*आरोपी कई ठिकाने बदल कर आखिरकार चढ़ा हत्थे
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कड़ी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने साइबर सेल की सहायता से बड़ी कामयाबी हासिल की है । उनकी टीम ने संदीप हत्याकांड में वांछित आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी गांव नुहियांवाली को रायसिंह नगर राजस्थान से काबू किया है।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि 09.07.2025 को सुखपाल सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह निवासी धालीवाल कॉलोनी मंडी डबवाली ने शिकायत दी कि शाम 8.15 बजे जब उसका भाई सन्दीप सिंह रोज की तरह सिरसा रोड पर स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान से घर वापस जा रहा था । जो आरोपियों के द्वारा उसके भाई पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । । जो जांच के दौरान दो आरोपियों को जेल व तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है । जो अब इस मामले में वांछित आरोपी महेन्द्र को काबू किया गया है । उप नि. राजपाल ने बताया कि वारदात करने के बाद आरोपी महेंद्र सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाए और कई स्थानों पर छिपकर रहा । जो आखिरकार उनकी टीम ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी को राजस्थान से काबू कर लिया । आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जाएगी ।



