-जेजेपी सुप्रीमों ने शहर के आधा दर्जन कार्यक्रमों में की शिरकत
हिसार, 4 अक्टूबर : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला शनिवार को हिसार पहुंचे। यहां आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत की। शीशमहल के पीछे एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि युवाओं के हित जननायक जनता पार्टी में ही सुरक्षित हैं, इसलिए युवा बढ़ चढक़र पार्टी का प्रचार प्रसार करेउन्होंने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे, तब युवाओं के हक की लड़ाई के लड़ते हुए नौकरियों में 73 फीसद आरक्षण का बिल पास करवाया। उसके लिए अब भी कानूनी रूप से लड़ाई लड़ रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए ठेकेदारी प्रथा बंद करवाई। जो बच्चों को दो सौ किलोमीटर दूर परीक्षाओं के लिए भेजा जाता था, उसे साथ लगते जिलों में करवाने की व्यवस्था करवाई। इसके अलावा अनेक ऐसे कार्य हैं जो युवाओं के लिए करवाए गए। प्रदेशभर में सैकड़ों लाइब्रेरियां खुलवाई। खिलाडिय़ों के लिए खेल का सामान उपलब्ध करवाया। डा. अजय चौटाला पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा की उपचाराधीन पत्नी का हालचाल पूछने के लिए गए। उनका हालचाल जानने के बाद डा. अजय चौटाला शांतिनगर स्थित शंकर गहलोत के आवास पर पहुंचे तथा पिछले दिनों सडक़ दुर्घटना में घायल हुए गहलोत का हालचाल जाना। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र लितानी, जिला प्रभारी अनिल बालकिया, कर्ण सिंह देपल, अजीत ओडीएम, सत्यवान कुहाड़, राजेश झाझडिय़ा, जिला पार्षद अनिल शर्मा, राजेन्द्र चुटानी, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, कार्यक्रम आयोजक नवीन सोनी, सज्जन लावट, गौरव सैनी, तरुण गोयल, सुनील रावत, मुकेश दुलगच, मोहित अरोडा, बबलू गोदारा, श्रवण बागड़ी, मनदीप बिश्रोई, सिल्क पूनिया, ओमप्रकाश गहलोत आदि उपस्थित थे।



