रतिया महाराजा अग्रसेन अस्पताल,रतिया में हृदय रोग मरीजों के लिए परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ललित हृदय एवं चाइल्ड केयर सेंटर सिरसा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ललित मोहन गोयल ने सैकड़ों मरीजों को परामर्श देते हुए उनका उचित इलाज किया।
महाराजा अग्रसेन अस्पताल के प्रवक्ता ने उपरोक्त परामर्श कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि
रतिया क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में एम.डी. स्पैशलिस्ट डॉ.कुणाल नारंग द्वारा प्रतिदिन अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य का उचित इलाज किया जा रहा है। वहीं समय-समय पर अस्पताल में उत्तर भारत के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीमों द्वारा विभिन्न बीमारियों से संबंधित विशेष कैंप आयोजित किए जाते हैं। इन कैंपों में मरीजों को उचित परामर्श देते हुए विशेष इलाज भी किया जाता है।
ललित हार्ट एवं चाइल्ड केयर सेंटर के सिरसा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.ललित मोहन गोयल ने अस्पताल में अनेक मरीजों को हृदय रोग संबंधी परामर्श और इलाज प्रदान किया। उन्होंने हृदय रोग से संबंधित लक्षणों जैसे छाती में भारीपन,घबराहट,सांस फूलना,पैरों में सूजन,हाई ब्लड प्रेशर,हाई कोलेस्ट्रॉल,डायबिटीज शुगर,सीने में दर्द व जलन आदि के बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति से संबंधित लक्षणों पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए,बल्कि समय पर उसका उपचार करवाना चाहिए।
उन्होंने विशेष कर रतिया क्षेत्र के लोगों को उपरोक्त बीमारी के अलावा अन्य बीमारियों के संदर्भ में प्रेरित करते हुए कहा कि वह रतिया क्षेत्र का बेटा होने के नाते सिरसा में अपनी सेवाएं दे रहा है। वह सिर्फ सिरसा में ही नहीं, बल्कि समय-समय पर रतिया क्षेत्र में आकर भी वहां के लोगों का इलाज करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत रहेंगे। अस्पताल के डायरेक्टर प्रमोद बांसल ने कैंप में पहुंचे चिकित्सक और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल में समय-समय पर अच्छे चिकित्सकों की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए शहर से बाहर न जाना पड़े। इस अवसर पर अन्य चिकित्सक व अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।



