सिरसा। जिला बाल कल्याण समिति की नई टीम का गठन किया गया है। बाल कल्याण समिति कार्यालय में सोमवार को डा. मदन फरवाई वाले को समिति का चेयरमैन, निधि मेहता, भावना शर्मा, रजनीश व अनिल को सदस्य नियुक्त किया गया है। सोमवार को डा. मदन ने कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डबवाली रेणू शर्मा, प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, रोहताश जांगड़ा, सुखविंद्र बराड़, डा. सागर केहरवाला, पार्षद सुमन शर्मा भी मौजूद रहे। जिला बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त चेयरमैन डा. मदन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समिति का उद्देश्य हमारे जिले के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना और समाज में बाल कल्याण की भावना को मजबूत बनाना है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर मिले। कोई भी बच्चा अभाव, हिंसा या उपेक्षा का शिकार न हो, यही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम अपने जिले को बाल कल्याण के क्षेत्र में एक मिसाल बना सकते हैं।



