10 Views
इग्नू में सत्र जुलाई 2025 के लिए दाखिले लेने के लिए ए बी सी व DEB आईडी अनिवार्य : डॉ. विक्रमजीत सिंह
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के कार्यालय से प्राप्त मेल के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार के संरक्षण में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया जुलाई 2025 में दाखिले की तिथि बढ़ाते हुए 15अक्टूबर 2025 तक की है| जो छात्र छात्राएं इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर में पढ़ाई करना चाहते हैं और जो नियमित दाखिले से वंचित रह गए थे वे अब बिना देरी के इग्नो स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में स्नातक व स्नातकोतर में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। IGNOU अध्ययन केंद्र 1085 सिरसा में डी ई सी ई , बीकॉम , बीए, एम् ए इतिहास व एम ए हिंदी , पीजीडीडीआरआरएम् कोर्स संचालित हैं |
इग्नू स्टडी सेंटर 1085 के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतपाल ने ने बताया कि जो आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission. samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं |
जो विद्यार्थी इग्नू के किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनको दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एबीसी आई डी बनाकर DEB(Distance Education Bureau) ID बनाना अनिवार्य हैं DEB-ID बनाने के लिए विद्यार्थी को यूजीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://deb.ugc.ac.in/ StudentDEBID पर जाना होगा |
Post Views: 9



