गांव राजपुरा साहनी में पीपल सहित तीन से अधिक पेड़ काटे, उपायुक्त को दी गई शिकायत
चौपटा । नाथूसरी चोपटा खंड के गांव राजपुरा साहनी में ग्राम पंचायत पार्क क्षेत्र से पीपल सहित तीन से अधिक हरे-भरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर गांव निवासी शिवशंकर
सहारण ने उपायुक्त सिरसा को शिकायत सौंपकर संबंधित सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिवशंकर के अनुसार, यह घटना 5 अक्टूबर की है, जब सरपंच निशा द्वारा बिना किसी वैध कारण और बिना अनुमति के पर्यावरणीय दृष्टि से महत्त्वपूर्ण पेड़ काटे गए। शिकायत में कहा गया है कि पेड़ पूरी
तरह स्वस्थ थे, न तो सूखे थे और न ही कोई आपात स्थिति थी, जिससे इन्हें हटाया जाना जरूरी होता। शिवशंकर ने अपने शिकायत पत्र में इसे वन अधिनियम 1927 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 क
ा उल्लंघन बताया है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
ग्राम सचिव ने दी सफाई
ग्राम सचिव पवन कुमार ने स्पष्ट किया कि पेड़ काटने की पंचायत द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा पेड़ काटने की अनुमति लेना अनिवार्य होता है। मुझे भी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी।
वर्जन
अगर पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई है, तो यह पूरी तरह गैरकानूनी है : स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा



