थाना शहर पुलिस ने रास्ता रोककर तेजधार हथियार से हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में करीब डेढ़ साल से वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डबवाली पुलिस द्वारा में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर पुलिस ने रास्ता रोककर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में करीब डेढ़ साल से वांछित आरोपी विजय कुमार पुत्र बलवन्त राय निवासी मसीतां को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 14.05.2024 को सुखदीप सिंह पुत्र सिमरा सिंह निवासी मसीतां के ब्यान पर कि दिनांक 13.05.2024 की रात के करीब 10.00 PM पर जब वह अपने चाचा के लड़के अनमोल के साथ गली में घूमने के लिए निकला था । जो नामजद आरोपियों द्वारा उसका रास्ता रोककर तेजधार हथियार से हमला कर दिया । जिससे वे दोनों घायल हो गये । जो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान तीन आरोपियों अर्जुन उर्फ लभजीत, खुशदीप उर्फ अग्रेंज व जसनप्रीत सिंह निवासी मसीतां को पहले ही काबू कर जेल भेजा जा चुका है । जो अब जांच के दौरान पीएसआई सुखचैन ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया । जो आरोपी विजय कुमार को अदालत में पेश कर आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।



