मोडिफाइड साइलेंसर से बुलेट पटाखा बजाने पर 04 व ब्लैक फिल्म लगाने पर 04 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
यातायात नियमों को अनदेखा करने वालों पर की गई कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार जिला डबवाली में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है । जो इस अभियान के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है । इस अभियान में बुलेट पटाखा,ध्वनि प्रदूषण,ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, लाइन चेंज व ड्रंकन ड्राइव के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । इसके साथ ही आमजन को यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है ।
इस अभियान के दौरान एक अक्टूबर से छह अक्टूबर तक यातायात पुलिस डबवाली द्वारा मुख्य रूप से शराब पीकर ड्राइविंग के 05, ट्रिपल राइडिंग के 28, बुलेट पटाखा के 04, ओवर स्पीड के 132, ब्लैक फिल्म के 04, बिना नम्बर प्लेट के 16, बिना हाइ सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के 177 व लाइन चेंज के तहत 74 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
यातायात प्रभारी उप नि. राजकुमार ने बताया कि जो लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से हम खुद सहित दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं । पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है, बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है । सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है । ऐसे में आमजन समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करें ।



