वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने की शिरकत
नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप भी हुए शामिल
वाल्मीकि मंदिर में नवाया शीश
भगवान महर्षि वाल्मीकि ने दिया अमूल्य ज्ञान
भगवान वाल्मिकी जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा।
चंडीगढ़िया मोहल्ला एवं नोहरिया गेट स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में हुए आयोजन
गोबिंद कांडा ने दिखाई धर्म ध्वजा
:गोबिंद कांडा
गोबिंद कांडा ने दिया एक – एक लाख रुपए का योगदान
सिरसा । सिरसा में सृष्टिकर्ता भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न आयोजन हुए। चंडीगढ़िया मोहल्ला स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर एवं गौशाला रोड़, नोहरिया गेट स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित हुए जयंती कार्यक्रमों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने शिरकत की। उन्होंने सभी को पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एवं कांडा परिवार की ओर से भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती की बधाई दी। साथ ही जयंती पर आयोजित शोभायात्राओं को धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। गोबिंद कांडा ने चंडीगढ़िया मोहल्ला स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर और गौशाला रोड़ स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर को एक – एक लाख रुपए का योगदान दिया। दोनों आयोजनों में सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने भी समाजसेवी गोबिंद कांडा के साथ शिरकत की।
चंडीगढ़िया मोहल्ला स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में प्रधान शिशुपाल चिंडालिया, राजू प्रधान, काका ठेकेदार, ब्रजपाल ठेकेदार, विनोद चिंडालिया, सुरेश चौहान, पंकज चौहान, रवि चिंडालिया, प्रेम अटवाल व जसवीर बागड़ी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। प्रधान शिशुपाल चिंडालिया ने गोबिंद कांडा का स्वागत किया और वाल्मीकि समाज को निरंतर कांडा परिवार की ओर से दिए जा रहे योगदान के लिए आभार जताया।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि लगातार 17 वर्षों से उन्हें जयंती आयोजन में शामिल होने का मौका मिल रहा है, इसके लिए वे वाल्मीकि समाज के आभारी है। उन्होंने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी को नमन करते हुए उनकी शिक्षाओं को याद किया। गोबिंद कांडा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की संपूर्ण समाज को अमूल्य देन है। रामायण को देने वाले और भगवान राम से परिचय करवाने वाले भगवान वाल्मीकि ही हैं। आयोजकों ने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा और चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। गोबिंद कांडा ने धर्मध्वजा दिखा कर विशाल शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में विभिन्न सचेतन झांकियों को सजाया गया था।
दूसरी ओर गोशाला रोड़ स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा शामिल हुए। उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप सहित कई पार्षद भी शामिल हुए।
उन्होंने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गोबिंद कांडा ने एक लाख रुपये सहयोग राशि आयोजकों को भेंट की।
गोबिंद कांडा ने भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में शीश नवाया और शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गोबिंद कांडा ने सभी को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना की जिसे हर व्यक्ति पूजता है। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज को एकजुट होकर भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती मनानी चाहिए।
गौशाला रोड़, नोहरिया गेट स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में प्रकटोसव समारोह में गोबिंद कांडा , चेयरमैन वीर शांति स्वरूप और सभी उपस्थित पार्षद सुमन शर्मा, विक्रम सैनी, सुरेश पंवार, गोपी राम सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक सेठी का स्वागत आयोजकों ने किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रधान राजेश कंडारा, संचालक तुलसी अनुपम, सन्नी कंडारा, कोषाध्यक्ष रितिक घारू, कार्यकारिणी सदस्य गुलमोहर सरबटा, उपप्रधान रमेश अनुपम, रोहित कंडारा, कुलदीप कांगड़ा, बाबा सोमनाथ, निशान सिंह सहित समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए।



