सिरसा के बी ब्लॉक निवासी सीनियर सिटीजन प्रो. संजीव कालड़ा का परिवार अपने एक पड़ोसी की कथित लापरवाही के कारण परेशानी भुगत रहा है। परेशानी भी ऐसी कि हर समय हादसा होने का भय बना रहता है।
प्रो. संजीव कालड़ा की पत्नी सुषमा कालड़ा ने बताया कि उनका बी ब्लॉक में 154 नंबर घर है। पड़ोसी के साथ उनकी सांझी दीवार है। हाल ही में पड़ोसी ने घर के ऊपर के हिस्से में कुछ निर्माण कार्य करवाया है। निर्माण कार्य में कोई पाइप या तो गलत लगा दी या फिर लीक हो गई। इस कारण बारिश का पानी उनके घर में उस स्थान पर आ रहा है, जहां बिजली का एमसी बोर्ड लगा हुआ है। जब-जब बारिश होती है, बिजली की तारों के साथ पानी छत के रास्ते बहकर घर में आता है। ऐसा लगता है जैसे कोई पानी का नल खोल दिया गया हो। पानी के कारण एमसी व बिजली के अन्य उपकरण भीग जाते हैं। ऐसे में हर समय हादसा होने का भय बना हुआ है। तारें गीली होने की वजह से कभी भी शॉर्टसर्किट हो सकता है। इस बारे में पड़ोसी को कई बार अवगत करवा दिया। पड़ोसी आकर देख जाता है और हंस कर चला जाता है, लेकिन समस्या का समाधान करवाने की दिशा में पड़ोसी ने कुछ नहीं किया। अब उन्होंने सोचा है कि यदि पड़ोसी ने इस समस्या का कोई हल नहीं किया तो वे कोर्ट में जाएंगे क्योंकि इस तरह से भय के साये में नहीं रह सकते।



