बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी लाखों रुपये की 21.150 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित किए काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने 22.170 ग्राम हेरोइन सहित बुलट मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों अमनदीप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र गुरदेव सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब व गुरलाल सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी देसूजोधा को देसूजोधा रोड़ गांव डबवाली से काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि बताया कि एएसआई रणजोध सिंह अपनी पुलिस टीम सिपाही सतपाल व सिपाही कुलदीप सिंह के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर देसूजोधा रोड़ गांव डबवाली पर निगरानी कर रहे थे । कि देसूजोधा की तरफ से दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए । जिन्होंने पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को वापिस मोड़कर ले जाने की कोशिश की । जिस पर एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त दोनों युवकों को मोटरसाइकिल पर ही काबू कर नामपता पूछ कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो दोनों युवकों के कब्जा से 21.150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गए आरोपियों अमनदीप सिंह उर्फ रिंकू व गुरलाल सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस नशा तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।



