डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने पन्नीवाला मोरिकां से 06.710 ग्राम हेरोइन के साथअसल तस्कर सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान कुलवन्त सिंह उर्फ कान्ता पुत्र जगदीश सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां व असल तस्कर आरोपी विष्णु पुत्र बिन्दर सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव जोगेवाला से गांव पन्नीवाला मोरिकां की तरफ जा रहे थे । कि जब वे गांव पन्नीवाला मोरिकां के नजदीक पहुंचे तो एक लड़का उनकी तरफ आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर जाने की कोशिश करने लगा । जो एएसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर नाम पता पूछकर राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी ली गई । तो आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । जो पकड़े गए आरोपी कुलवन्त सिंह उर्फ कान्ता ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन विष्णु कुमार से लेकर आया है । जो टीम ने तत्परता दिखाते हुए असल तस्कर विष्णु कुमार को भी काबू कर लिया । काबू किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।