Home » देश » महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह का समापन

महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह का समापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
10 Views

सिरसा। सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मिठी सुरेरां ऐलनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता तथा कुलजीत कौर के संयोजन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित करके की गई। इस कार्यक्रम में चौधरी मनीराम झोरड़ के भाई चौधरी मोहन लाल झोरड़ ने बतौर मुख्य अतिथि तथा मिठी सुरेरां के सरपंच सत्यनारायण सेन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का बुक्के भेंट करके स्वागत किया गया। प्राचार्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि झोरड़ ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 14 सालों से इस महाविद्यालय का हिस्सा रहा हूं मैंने दिन-ब-दिन उन्नति की ओर अग्रसर देखा है। हर किसी में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है और बच्चे अक्सर स्टेज पर आते वक्त झिझकते है जबकि उनको बिना किसी झिझक के स्टेज पर आकर अपनी प्रतिभा पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चे आगे तक जा सकते हैं। उन्होंने छात्र.छात्राओं से यह आह्वान भी किया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सह-पाठयक्रम तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक व उनकी टीम को बधाई दी। प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय  के जनसंपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस समारोह में दूसरे दिन भजन गजल, डांस, गायन, लोक नृत्य हरियाणवी, इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. सुरेश कुमारी, प्रो. राजवीर सिंह तथा डा. कविता चौधरी ने निभाई। उन्होंने बताया कि भजन-गज़़ल प्रतियोगिता में ममता ने पहला, राहुल ने दूसरा व आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डांस की प्रतियोगिता में पुष्पा ने पहला, सुमन ने दूसरा, हरमनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। गायन प्रतियोगिता में रोशन ने पहला, राहुल ने दूसरा तथा ममता ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक नृत्य हरियाणवी में पूजा ने पहला, पूनम ने दूसरा व ममता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग प्रतियोगिता में राहुल ने पहला, रोशन ने दूसरा, सुरजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनमें निर्णायक मंडल की भूमिका डा. सुगन सिंह, प्रो. सुरेश कुमारी व प्रो. राजवीर ने निभाई। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उपरोक्त अतिथि द्वारा महाविद्यालय में पानी की कमी को देखते हुए कालेज के समस्त स्टाफ, ग्राम पंचायत मिठी सुरेरां व डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक मोहन लाल झोरड़ के संयुक्त सहयोग द्वारा लगाए गए ट्यूबवैल का उद्घाटन किया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। मंच का संचालन डा. कुलजीत कौर व प्रो. सावन कुमार ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ  सदस्यों सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices