-परिजनों व पति ने स्टूडियो बनाने में किया प्रोत्साहित
-लड़कियों व महिलाओं को नि:शुल्क देती हैं प्रशिक्षण
सिरसा। भारतीय समाज में अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को कोई भी कार्य करने से पहले परिवार के नियमों से गुजरना पड़ता है। अक्सर परिवार के नियम महिलाओं के सपनों में बाधा बन जाते हंै, जिससे वे अपने लक्ष्य को मन में ही दबाकर रह जाती हंै। लेकिन सिरसा निवासी सुरूचि चौधरी के मन में कुछ और ही चल रहा था। जो सुरूचि कल तक खुद जॉब कर रही थी, आज वही सुरूचि चौधरी अनेक महिलाओं के लिए रोजगार का जरिया बनकर उभरी हंै। अब तक सुरूचि स्टूडियो की फांऊडर सूरूचि चौधरी 50 से अधिक महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण देकर ब्यूटिशियप मेकअप में पारंगत बनाकर अपने पैरों पर खड़ा कर चुकी हंै।
बतौर सूरूचि चौधरी उनके जीवन में संघर्षों की कमी नहीं थी। शादी के बाद दो बेटियां हुई, पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ीं तो सपने थोड़े दूर जाते दिखे, लेकिन सूरूचि चौधरी ने हार नहीं मानी। सारी जिम्मेदारियां निभाई और समाज के लिए एक मिसाल बनकर उभरीं। सुरूचि शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थीं और हमेशा मेधावी छात्रा रहीं, एमएससी व बीएड करने के बाद टीचर की जॉब शुरू की। इसी दौरान शादी हो गई। सुरूचि चौधरी ने महसूस किया कि समाज की नकारात्मक सोच और रोज-रोज का संघर्ष उनके अस्तित्व को मिटा रहा है, लेकिन वह हार मानने वालों में से नहीं थीं। अपनी बेटी की जिम्मेदारी और जीवन में कुछ कर दिखाने की ललक ने उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम बना दिया। उनकी दो बेटियां, जिनमें बड़ी बेटी 12वीं कक्षा व छोटी बेटी चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। सुरूचि चौधरी का मानना है कि अगर मन में दृढ़ निश्चय हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है।
नि:शुल्क देती हंै प्रशिक्षण:
सुरूचि चौधरी ने बताया कि उसके पति सतीश कुमार गुडग़ांव में स्थित आईटी कंपनी में जॉब करते हंै। करीब 15 वर्ष पूर्व जब उसने पति के समक्ष स्टूडियो की बात रखी तो एक बार तो उन्हें कुछ अटपटा सा लगा, लेकिन उन्होंने मेरी आंखों में स्टूडियो को लेकर पल रहे ख्वाब को भली भांति परख लिया था, जिसपर उन्होंने तुरंत स्टूडियो के लिए हामी भर दी। पति की स्पोर्ट पाने के बाद उसका हौंसला बढ़ गया और पूरी मेहनत के साथ उसने काम शुरू किया। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और आज वह सुरूचि स्टूडियो की फाऊंडर है और स्टूडियो में ब्यूटिशियन का महिलाओं व युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देती हंै। पूरे गुडग़ांव में आज उनके स्टूडियो का नाम है। उनके स्टूडियो से ट्रेनिंग लेकर महिलाएं व युवतियां जॉब के साथ-साथ अपना स्टूडियो भी चला रही हंै।
हाल ही में मिला है मिस इंडिया यूनिक का खिताब:
स्टूडियो से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सुरूचि चौधरी की सफलता की कहानी यहीं तक नहीं रूकी। अपने टेलेंट व हुनर से उन्होंने कई इवेंट में प्रतिभागिता कर नए-नए मुकाम हासिल किए। हाल ही में आगरा के होटल में मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिक-2025 फैशन शो का आयोजन किया गया था। जिसमें सुरूचि चौधरी को मिसेज इंडिया यूनिक के खिताब से नवाजा गया।