्र-सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए: बजरंग गर्ग
-हरियाणा में व्यापार व उद्योग बढऩे से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा: बजरंग गर्ग
सरकार ने उद्योगों पर फिक्स चार्जिंग 165 रुपए प्रति किलो वाट से 290 रुपए करने से प्रदेश के उद्योगपतियों में नाराजगी है: बजरंग गर्ग
-सरकार की गलत नीतियों से कपास, दाल, ग्वार व राइस मिलर हरियाणा में पलायन कर गए है: बजरंग गर्ग
-सरकार ने बिजली दरों में कम करने की बजाएं दुकानए मकान व उद्योगों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करना उचित नही है: बजरंग गर्ग
-सरकार को युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए. बजरंग गर्ग
सिरसा। व्यापारियों के हित में लगातार संघर्ष करने के लिए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सिरसा की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सर्वप्रथम महिलाओं को करवा चौथ पर्व की बधाई देते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए, जबकि हरियाणा में व्यापार व उद्योग बढ़ाने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने उद्योगों पर फिक्स चार्जिंग 165 रुपए प्रति किलो वाट से 290 रुपए करने से प्रदेश के उद्योगपतियों में नाराजगी है। सरकार ने बिजली दरों में कम करने की बजाएं दुकान, मकान व उद्योगों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करना उचित नहीं है। सरकार को प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती बिजली व जमीन देनी चाहिए। सरकार की गलत नीतियों से कपास,, दाल, ग्वार व राइस मिलर हरियाणा में पलायन कर गई है। यहां तक की गांव में जो छोटे व मध्यम उद्योग लगे हुए थे, वह 70 से 80 प्रतिशत उद्योग बंद हो गई है। गांव में नमकीन, बकरी, कूलर, पंखे, हैंडलूम, साबुन, तेल, पलंग, निवार आदि की फैक्ट्रियां होने पर गांव की महिलाएं व युवाओं को रोजगार मिला हुआ था। गांव स्तर पर उद्योग बंद होने पर लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है। सरकार को युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, महासचिव अश्विनी बांसल, वैश्य समाज के प्रधान अंजनी कनोडिया, कोषाध्यक्ष भीम सिंगल, अग्रोहा धाम शहरी प्रधान अनिल सर्राफ, जिला प्रधान परषोत्तम गोयल, व्यापार मंडल युवा प्रधान हेमंत गुप्ता आदि प्रतिनिधि