Home » देश » नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. शत्रुजीत सिंह ने किया राजकीय महिला महविद्यालय सिरसा में पदभार ग्रहण

नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. शत्रुजीत सिंह  ने  किया राजकीय महिला महविद्यालय सिरसा में  पदभार ग्रहण

Facebook
Twitter
WhatsApp
10 Views
महाविद्यालय के स्टाफ सचिव डॉ. यादविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकुला,  हरियाणा सरकार के निर्देशनुसार डॉ. शत्रुजीत सिंह को राजकीय महिला महविद्यालय सिरसा के प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  डॉ. सिंह  ने लगभग 24 वर्षों से उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा  में बतौर इतिहास विषय के प्राध्यापक रहते हुए हरियाणा के भिन्न भिन्न(राजकीय महाविद्यालय भट्टू , लोहारू, फरीदाबाद, टोहाना, सिरसा, ऐलनाबाद व रानियां )महाविद्यालयों में अपनी सेवाएँ दी हैं व वर्तमान में राजकीय कन्या महविद्यालय, रानियाँ से प्राचार्य पद पदोन्नति होने उपरांत राजकीय महिला महविद्यालय सिरसा में बतौर प्राचार्य पद ग्रहण किया |  डॉ सिंह ने अध्यापन कार्य के अतिरिक्त एक प्रखर शिक्षाविद, शोधकर्ता एवं लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक अनेक शोध-पत्रों एवं पुस्तकों का लेखन किया है।
शीघ्र ही उनकी पुस्तक “सिरसा का इतिहास” प्रकाशित होने जा रही है, जिसमें उन्होंने सिरसा के इतिहास, संस्कृति एवं सभ्यता को प्रारंभिक काल से वर्तमान समय तक शोधपूर्ण एवं समग्र दृष्टि से प्रस्तुत करने का सार्थक प्रयास किया है। उच्चतर शिक्षा विभाग में उनकी नियुक्ति 2001 में राजकीय  महाविद्यालय, भट्टू  में  इतिहास के व्याख्याता के पद पर हुई । नवनियुक्त प्राचार्य ने विश्वास दिलाया कि  सिरसा शहर के एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय होने के नाते उनका  मुख्य ध्येय महाविद्यालय को हर क्षेत्र में बुलंदियों तक पहुंचाना होगा ताकि इस महाविद्यालय में प्रवेशित छात्राएं अपनी  ज़िंदगी के हर मुक़ाम को हासिल कर सकें।
नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. शत्रुजीत सिंह  ने पदभार ग्रहण करने उपरांत महविद्यालय के शैक्षणिक व गैर- शैक्षणिक स्टाफ से सहयोग की भावना करते हुए  महाविद्यालय के सर्वांगीण की कामना की ताकि महाविद्यालय के साथ साथ छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो |  डॉ. सिंह ने विश्वास दिलाया कि वे  महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व छात्राओं की हर समस्या का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास करेंगे । डॉ. सिंह को पदभार ग्रहण करवाने राजकीय कन्या महविद्यालय रानियाँ से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रविंदर कुमार ने भी शुभकामानाएं देते हुए बधाई प्रेषित की | इस मौके पर डॉ. विक्रमजीत सिंह, डॉ. दशरथ सिंह,  डॉ यादविंदर सिंह, डॉ अशोक कुमार , श्री बलजीत सिंह सहायक, सुश्री सुखविंदर कौर लिपिक, श्री ललित कुमार लिपिक , श्री अंकुश मेहता लिपिक , श्रीमती सुखविंदर कौर, श्रीमती कुलवंत कौर, सुश्री मीनू आदि बधाई प्रेषित की व सिरसा जिले विभिन्न महविद्यालयों के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices