Home » देश » 68 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

68 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य प्रौ. हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता व शारीरिक विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह के कुशल संयोजन में 68 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17-18 अक्तूबर को किया जा रहा है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. रमेश सोनी ने बताया कि इसी श्रृंखला में आज लड़कों की 10 किलोमीटर व लड़कियों की तीन किलोमीटर दौड़ का आयोजन करवाया गया। उपप्राचार्य डॉ. हरविंदर सिंह, डॉ. सुरिंदर कुमार, डॉ. गुरनाम सिंह, डॉ. बलदेव सिंह, डॉ. राजकुमार व खेल कूद निर्णायक मंडल डॉ. कर्मजीत कौर, रमेश कुमार, सीताराम, सतपाल ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को रवाना किया। डॉ. बलदेव सिंह ने बताया कि 16-17 अक्तूबर को होने वाली 68 वीं खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन ओलंपियन नवजोत कौर व समापन समारोह में डॉ. सुदेश कंबोज शिरकत करेंगे।

प्रौ. रमेश सोनी ने बताया कि दस किलोमीटर दौड़ में खिलाड़ी रोहित सचदेवा ने प्रथम, संदीप कुमार ने द्वितीय, दिनेश ने तृतीय व आशीष ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की तीन किलोमीटर दौड़ में बीए प्रथम वर्ष की लवप्रीत कौर ने प्रथम, पलक ने द्वितीय, सुमन ने तृतीय व संदीप रानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। छात्रा जसप्रीत कौर, ज्योत्स्ना, अंशिका, पूजा, रमनदीप व अमन ने भाग लिया। पूर्व छात्र जूडो खिलाड़ी विशाल, लोकेश व कुशाल सेठी ने डॉ. बलदेव सिंह के जन्मदिन पर केक कटवाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर लक्ष्मी, सुनील, कर्मवीर कौशिक, लखविंदर व राकेश, मुकुल, रवि, अमन, सुनील, अक्षय ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। डॉ. बलदेव सिंह ने सभी विद्यार्थियों को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices