दो अलग-अलग मामलों में 6.12 ग्राम हेरोईन चिट्टा व 01.228 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ महिला सहित दो को किया काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने दो अलग अलग मामलों में 06.12 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र मन्दर सिंह निवासी मेहना जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब व 01 किलो 228 ग्राम डोडा पोस्त सहित आरोपी महिला निवासी देसूजोधा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि एएसआई सुभाष चन्द्र अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए राम बाग फाटक से होते हुए गोल बाजार की तरफ जा रहे थे कि जब वे राम बाग फाटक के नजदीक पहुंचे तो सामने से एक युवक आता दिखाई दिया । जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर गली में जाने लगा । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त युवक को काबू कर नाम पता पूछ कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उक्त युवक गुरजीत सिंह उर्फ गोरा के पास 6.12 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई ।
इसी तरह एक अन्य मामले मामले के उन्होने बताया कि एएसआई पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गांव देसूजोधा से फूलो रोड़ पर पहुंचे तो एक महिला अपने दाहिने हाथ में थैला प्लास्टिक लिए खड़ी दिखाई दी । जो पुलिस की गाड़ी को आता देख गांव फूलों की और तेज तेज कदमों से जाने लगी । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी महिला कर्मचारी की सहायता से काबू कर तलाशी ली तो उक्त महिला के पास मिले थैला प्लास्टिक में 01 किलो 228 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ । जो आरोपी महिला निवासी देसूजोधा के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । जो काबू किए गए आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गोरा व महिला आरोपी निवासी देसूजोधा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ करके इस नशा तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।