Home » देश » डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल ने समाधान शिविर में सुनी जनसमस्याएं

डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल ने समाधान शिविर में सुनी जनसमस्याएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने आमजन की 13 शिकायतें सुनी और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी आदर्शदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल ने कहा कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करें, ताकि आमजन को असुविधा न हो और सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों के शीघ्र निपटान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें
————
खेलों से युवाओं को मिलती है सही दिशा : सांसद सुभाष बराला
– गांव रामपुरा बिश्रोइयां व खुइयां मलकाना में राज्यसभा सांसद ने सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ,
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां पर व्यक्ति विशेषकर युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की सही दिशा मिलती है। खेल व्यक्ति को न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है। देश के युवा व सामाजिक समरसता को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव की शुरूआत की गई है।
राज्यसभा सांसद सोमवार को जिला के उपमंडल डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां व खुइयां मलकाना में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों, खेल प्रेमी व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने सांसद खेल महोत्सव के तहत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने खेल व्यवस्थाओं के लिए रामपुरा बिश्नोईया में 10 लाख रुपये तथा खुईया मलकाना में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी के साथ गांव खुईयां मलकाना में गांव से स्टेडियम तक सडक़ बनाने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के उदेश्य से खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रही है। प्रदेश में बिना पर्ची खर्ची के जो योग्य युवा सरकारी नौकरी लगे हैं, उनमें खेल के मैदान में गे्रडेशन प्राप्त करने वाले युवा भी है। उन्होंने कि सरकार ने ग्रेडेशन में पारदर्शिता प्रणाली लागू की है, अब जो युवा खेल के मैदान में बेहतर प्रदर्शन करता है, उसी का ग्रेडेशन बनता है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार खेल के क्ष़ेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे खिलाडिय़ों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में बेहतर कार्य हुआ है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह, डबवाली भाजपा अध्यक्ष रेणु शर्मा, बलदेव सिंह मांगेआना, हरियाणा बीज निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतीश जग्गा, वाइस चेयरमैन जसवंत जाखड़, सरपंच डिंपल सिंह, जिला महामंत्री विजयंत शर्मा, वरिष्ठï भाजपा नेता वेद फुलां, हनुमान कुंडु, गगनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रदीप, अमित महला, राधे सिंह, अमीलाल पारीक, विंदर इन्सां, विजय वधवा, विकास शर्मा, यादविंदर सिंह, दौलतराम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices