8 Views
भारत सरकार की संस्था भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक कार्निवल 2025 का आयोजन सतलूज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऐलनाबाद के सौजन्य में बड़ी उत्साहपूर्वक मनाया गया।जिसमें 62 विद्यालयों के लगभग 6000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कालांवाली के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी ने बताया इस महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट निर्माण प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन किया।विद्यालय की जूनियर टीम में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी — गोकुल जिंदल, हार्दिक गर्ग, दिल नूर सिंह और सुखलीन कौर,तथा सीनियर टीम में कक्षा 12वीं के विद्यार्थी — रश्मि, सारा, एंजेल और गुरु सिमरन कौर ने अपने-अपने वर्ग में विजेता स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विजेता टीमों को ₹3100 की नगद राशि, विद्यालय हेतु ट्रॉफी, और प्रत्येक विद्यार्थी को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी ने विजेता विद्यार्थियों एवं उनकी प्रशिक्षिका को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और टीम भावना का परिणाम है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग और नेतृत्व की भावना को प्रबल करते हैं।”अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी प्रतिभागियों को आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Post Views: 6