5 Views
अखिल भारतीय प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वावधान में 2 अक्तूबर से 29 अक्तूबर 2025 तक चल रहे वैदिक संस्कार पुण्य मास की श्रृंखला के अंतर्गत माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कालांवाली में प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी के मार्गदर्शन में आयोजित विजय पर्व और यज्ञ पर्व कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं । विद्यालय में प्रतिदिन विभिन्न कक्षाओं का क्रमानुसार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों में आध्यात्मिकता, एकाग्रता, स्वच्छता, सहयोग और आत्मविश्वास जैसी मानवीय मूल्यों का विकास हो रहा है। साथ ही प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा श्रीरामचंद्र जी के शिक्षाप्रद श्लोकों का संस्कृत पाठ, हिंदी अनुवाद एवं लयबद्ध प्रस्तुति अत्यंत प्रभावशाली रही। इन श्लोकों के माध्यम से बच्चों ने भगवान रामचंद्र के जीवन से प्रेरणा लेते हुए धर्म, कर्तव्यनिष्ठा और मर्यादा के महत्व को गहराई से समझा। इसके साथ ही “श्रीराम के जीवन से मिलने वाली शिक्षा” विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी ज्ञानवर्धक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि,वैदिक संस्कार कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे न केवल अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर रहे हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम, चरित्र निर्माण और आत्मबल की भावना भी सशक्त हो रही है।”इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण वैदिक मंत्रों की गूंज और आध्यात्मिक उत्साह से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में नव चेतना, अनुशासन तथा सांस्कृतिक गौरव की भावना का संचार किया।
Post Views: 4