Home » देश » खेल शारीरिक सुदृढ़ता एवं मानसिक परिपक्वता प्रदान करते हैं

खेल शारीरिक सुदृढ़ता एवं मानसिक परिपक्वता प्रदान करते हैं

Facebook
Twitter
WhatsApp
8 Views

नेशनल कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य समापन

राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में चल रहे वार्षिक खेलकूद समारोह, जिसका शुभारंभ भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान, भीम अवार्डी व ओलंपियन नवजोत कौर के कर कमलों द्वारा हुआ, का आज भव्य रूप से समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रौ. हरविंदर सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा श्रीमती सुदेश कंबोज ने शिरकत की। प्रो. हरविंदर सिंह ने आए हुए अतिथि गणो का औपचारिक रूप से अभिवादन एवं स्वागत किया। समारोह का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह के कुशल संयोजन में हुआ। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. रमेश सोनी ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के आज दूसरे व अंतिम दिन में 800 मीटर रेस, डिस्कस थ्रो, 100 व 200 मीटर फाइनल रेस, 400 मीटर रिले रेस, स्किपिंग रेस, थ्री लैग रेस, लॉन्ग जंप के साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों की 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। डॉ. मंजू कंबोज, डॉ. दीपावली व डॉ. कर्मजीत कौर ने महिला वर्ग की 100 मीटर रेस में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। संजीव, सुभाष एवं जसवंत ने पुरुष वर्ग की 100 मीटर स्टाफ रेस में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। नॉन-टीचिंग स्टाफ वर्ग की 100 मीटर रेस में लखविंदर, राजकुमार एवं सुरेंद्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर गेम ने समारोह को उत्साह एवं ऊर्जा से सराबोर कर दिया। डाॅ. स्मृति कंबोज, डॉ. साक्षी मेहता, प्रो. रमेश सोनी एवं श्री कर्मवीर कौशिक ने मंच का कुशल संचालन किया। अपने प्रेरणास्पद व उर्जापूर्ण संबोधन में डॉ. सुदेश कंबोज ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता अपितु मानसिक, व्यावहारिक व सामाजिक कुशलता एवं परिपक्वता भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा हरियाणवी समूह नृत्य एवं पंजाबी भंगड़े की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. बलदेव सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक खेलकूद रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विभिन्न वर्ग की खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजयी खिलाड़ियों को पुष्पमाला पहनाकर, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिस्पर्धाओं के पारदर्शी एवं सफल संचालन में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का योगदान अतुलनीय सराहनीय रहा। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार ने आए हुए अतिथि गणों एवं संपूर्ण समारोह के लिए सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों व स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती सुदेश कंबोज ने ध्वजा अवरोहण के साथ समारोह के समापन की घोषणा की। समारोह के दौरान महाविद्यालय का संपूर्ण टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices