7 Views
आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वावधान में चल रहे वैदिक संस्कार पुण्य मास के अंतर्गत माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी के मार्गदर्शन में प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘आनंद पर्व कार्यक्रम बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वामी आनंद स्वामी के जीवन, तप, त्याग, वेद प्रचार एवं गायत्री मंत्र के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के प्रेरक संदेश को प्रसारित करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वामी आनंद स्वामी के जीवन पर आधारित कविता गायन किया तथा उनके जीवन से संबंधित ज्ञानवर्धक विचारों को साझा किया। विद्यार्थियों ने सीखा कि स्वामी जी का जीवन सरलता, अनुशासन और वेद ज्ञान के प्रसार के लिए समर्पित था। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियो को ‘ऋषि गाथा’ पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें आर्य समाज के महान ऋषियों के जीवन एवं उनके योगदान को दिखाया गया। बच्चों ने इस फिल्म से प्रेरणादायक संदेश प्राप्त किए और यह समझा कि ऋषियों ने किस प्रकार समाज में शिक्षा, सत्य और सेवा के आदर्शों को स्थापित किया था। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों, वैदिक संस्कृति और मानवता की भावना को जागृत करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे स्वामी आनंद स्वामी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सत्य, अनुशासन और सदाचार को अपनाएँ।
Post Views: 6