डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने सिरसा रोड डबवाली से 05.56 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान देवेन्द्र कुमार उर्फ टोनी पुत्र मदन लाल निवासी वार्ड न. 15 मंडी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गोल चौक मंडी डबवाली से सिरसा रोड़ पर जा रहे थे । जब वे गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के नजदीक पहुंचे तो एक नौजवान लड़का स्टेडियम के मेन गेट के पास खड़ा दिखाई दिया । जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर एकदम से मुंह फेरकर खड़ा हो गया । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त नौजवान लड़के काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गए आरोपी देवेन्द्र उर्फ टोनी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।