Home » देश » 600 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान, धनतेरस से भाई दूज तक सिरसा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर”

600 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान, धनतेरस से भाई दूज तक सिरसा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर”

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views
त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं : सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता
आगामी धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, श्री गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पावन पर्वों को देखते हुए जिला सिरसा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पर्वों के दौरान 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जिलेभर में सुरक्षा की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर रहेगी और त्योहारों की आड़ में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि दीपावली का त्योहारी माहौल शुरू हो चुका है। लोग धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं, जिससे शहर के बाजारों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में जिला पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, बढ़ागुड़ा, रोड़ी, डिंग एवं नाथूसरी चौपटा सहित पूरे जिले में पुख्ता प्रबंध किए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नाके स्थापित किए गए हैं, जहां पुलिस कर्मी तैनात रहकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करेंगे। बाजारों और चौक-चौराहों पर पीसीआर राइडर, पैदल गश्त पार्टियां और क्यूआरटी टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस के अधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन इलाकों में महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती है, वहां महिला थाना सिरसा की विशेष गश्त टीमें तैनात की गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, जेबकटी या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुप्ता ने कहा कि त्योहारों के दौरान कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। ऐसे में सभी थाना प्रभारियों को सूचना तंत्र को मजबूत करने, मुखबिरों को सक्रिय रखने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नाके इंचार्जों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, प्रत्येक वाहन की गहन जांच होगी और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices