7 Views
–जिले की मंडियों में रबी फसल खरीद प्रकिया और मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
-एसडीएम अर्पित संगल, राजेंद्र कुमार, पारस भागोरिया और सीटीएम यश मलिक ने डबवाली, सिरसा, डिंग मंडी, ऐलनाबाद और कालांवाली उपमंडल की मंडियों और खरीद केंद्र का किया दौरा, आढ़ती और किसानों से भी की बातचीत
-अधिकारियों की अपील- तय मानक अनुसार फसल सुखाकर मंडी में लाएं किसान
सिरसा, 10 अप्रैल।
जिले में सरसो और गेहूं की फसल खरीद का कार्य जोरों पर है। ऐसे में किसानों को फसल बेचने के दौरान मंडियों में कोई परेशानी न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए वीरवार को एसडीएम अर्पित संगल, राजेंद्र कुमार, पारस भागोरिया और सीटीएम यश मलिक व डीएफएससी मुकेश कुमार ने मंडियों व फसल खरीद केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं जानी। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद आढ़तियों, किसानों-मजदूरों से बातचीत की और विभागीय अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया सुचारू बनाए रखने और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिले में बुधवार तक 2384 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें हैफेड द्वारा 2265 मीट्रिक टन और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 119 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। वहीं 45137 मीट्रिक टन सरसो की खरीद की जा चुकी है जिसमें 25220 हैफेड और 19917 मीट्रिक टन हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा खरीद की गई है।
अनाज मंडी और गोदामों का किया निरीक्षण
डबवाली एसडीएम अर्पित संगल ने डबवाली अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने हरियाणा राज्य भंडारण निगम के चौटाला और अबूबशहर स्थित गोदामों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मंडी में खरीद एजेंसियों से खरीद और किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी, इस पर अधिकारियों ने अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि के बारे में रिपोर्ट पेश की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने के दौरान कोई परेशानी न आए, इसके लिए सभी प्रबंध पुख्ता किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए, इसके साथ-साथ मंडी में फसल बिक्री के लिए आए किसानों के समक्ष पेयजल आदि की दिक्कत न आए। उन्होंने किसानों से अपील की कि सभी किसान तय नमी के अनुरूप फसल सुखाकर मंडी में लाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मार्केट कमेटी, हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कच्चा आढतिया एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिरसा और डिंग की अनाज मंडी में पहुंचे एसडीएम राजेंद्र कुमार
उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) राजेंद्र कुमार ने भी सिरसा और डिंग की नई अनाज मंडी में फसल खरीद का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में चल रही गेहूं और सरसों की खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बारदाना की उपलब्धता को लेकर मंडी सचिव से जानकारी ली और सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी खरीद केंद्र पर बारदाना की कमी न हो। एसडीएम ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। उन्होंने मंडी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फसल तौल, भुगतान और लिफ्टिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाए। किसानों को लाइन में इंतजार न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश
ऐलनाबाद एसडीएम पारस भागोरिया ने डीएफएससी मुकेश कुमार के साथ ऐलनाबाद मंडी का दौरा कर खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों और मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में स्वच्छ पेयजल, बिजली, साफ-सफाई और प्राथमिक सहायता जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे जानकारी ली। यही नहीं आढ़तियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान आढ़तियों ने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने जल्द समाधान के निर्देश देते हुए गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से ऐलनाबाद, तलवाडा, भूर्टवाला और धोलपालिया केंद्रों पर खरीद कार्यों आदि के बारे में चर्चा की और अधिकारियों को सभी के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया, सहायक सचिव बलराज बाना, हैफेड मैनेजर राजेंद्र सिंह, हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से वेयरहाउस इंचार्ज रामचंद्र, प्रधान अजय सिंह झोरड़, विनोद जसरासरिया, भजनलाल, हैप्पी मेहता, विनोद गीगोरानी, गुरसेवक सिंह, भावुक मेहता, अशोक कुमार आदि आढ़ती भी मौजूद रहे।
कालांवाली अनाज मंडी पहुंचे सीटीएम
वहीं नगराधीश यश मलिक ने वीरवार को कालांवाली अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फसल खरीद प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी व मंडियों में खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने मार्केट कमेटी कार्यालय में टोकन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली तथा मंडियों में आढ़तियों के साथ बैठक की।
उन्होंने सरसों व गेहूं खरीद कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करें कि किसानों को टोकन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए और निर्धारित नमी मात्रा के अनुरूप ही सरसों की खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति भी सही हो ताकि रात के समय समस्या न बने। उन्होंने कहा कि मंडियों में तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए तथा फसल उठान भी सुचारू रूप से करें ताकि आने वाले दिनों में गेहूं की फसल अधिक आने पर मंडियों में अव्यवस्था न हो।