डबवाली पुलिस की टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवाओं को खेलों में रुचि बढाने व नशे से दूर रहकर अपने माता पिता का नाम रोशन करने बारे किया जागरूक*
डबवाली 02 मई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस के दिशानिर्देशानुसार डबवाली पुलिस नशे जैसे बीमारी पर कड़ा प्रहार करते हुए नशा तस्करों को जेल भेजने में पूरी लगन के साथ लगी हुई है । साथ ही आमजन को नशे की गर्त में जा रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है । इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए एसपीओ गुरजंट सिंह थाना औढ़ा की टीम ने गांव औंढा में कबड्डी व एसपीओ सतपाल सिंह चौकी गोरीवाला ने गांव गंगा में दौड़, एसपीओं शमशेर सिंह थाना कालांवाली ने गांव चकेरियां में फुटबॉल के खेल करवाकर युवा खिलाड़ियों को नशे से हो रही सामाजिक, शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानियों व खेलों के जीवन में लाभ बारे जागरूक किया गया ।
इस दौरान एसपीओ गुरजंट सिंह व एसपीओ शमशेर सिंह ने नशा मुक्त समाज का संदेश देते हुए कहा कि आजकल युवाओं में नशा से संबंधित विसंगतियां बढ रही हैं । इसलिए आज के युवा के लिए आवश्यक है कि वह अपने व अपने परिवार की खुशियों को ध्यान में रखकर ही अपने जीवन की राह चुनें । उन्हें पता होना चाहिए कि नशे की तरफ बढ़ाया गया एक कदम आपको मानसिक शांति व परिवार से कोसों दूर कर देगा । उन्होने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिगरेट, बीड़ी , खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं । बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है । हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके ।
उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाया व नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया व खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के लिए भी प्रेरित किया और अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है । युवाओ को नशे से दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए वंही युवाओ को खेलो में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कब्बडी, क्रिकेट, बालीवाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए । नशे से न केवल मानसिक शांति मिलती है बल्कि शारीरिक तौर पर विकास होता है । साथ ही खेल खेलकर परीक्षा व अन्य तनावों से मुक्त हुआ जा सकता है । नशा जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर चलने से ही बनेगा । उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दे । सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । इस दौरान युवाओं ने जीवन में कभी नशा न करने व नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने का संकल्प लिया व पुलिस की नशा मुक्त समाज मुहिम में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया ।