Home » देश » ट्रक से गेहूं चोरी के आरोपियों को किया काबू

ट्रक से गेहूं चोरी के आरोपियों को किया काबू

Facebook
Twitter
WhatsApp
7 Views

  पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व  में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को  अलग अलग मामलों में काबू किया गया है । उन्होने एक चाकू के साथ मंडी किलिंयावाली जिला मुक्तसर पंजाब निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लवी उर्फ जस पुत्र अवतार सिंह को रेलवे स्टेशन डबवाली से व  गेहूं से भरे ट्रक से गेहूं चोरी करने के मामले में आरोपी चमनलाल पुत्र हीरालाल निवासी मंडी किलियांवाली को चोरी शुदा गेहूं के 03 कट्टों व वारदात में प्रयोग ई-रिक्शा सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।

              इस संबंध में प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई जगजीत सिंह सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पड़ताल अपराध  रेलवे स्टेशन मंडी डबवाली पर मौजूद थे कि ASI  को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास एक खंजर नुमा चाकू  है । जो नजदीक वाल्मिकी चौक रेलवे स्टेशन रोड मंडी डबवाली  पर घूम रहा है । जो सूचना को सही मानकर ASI ने इस बारे साथी कर्मचारियों को अवगत करवाया और सूचना के आधार पर बताए स्थान वाल्मिकी चौक पर जाकर देखा तो एक लड़का अपने हाथ में खंजर नुमा चाकू लेकर आता दिखाई दिया  जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर तेज तेज कदमों से चलने लगा । जो ASI ने साथी मुलाजमानों की सहायता से शख्स को काबू करके तलाशी ली तो शख्स के कब्जे से एक चाकू बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना शहर में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई ।

इसी तरह एक अन्य मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 16.04.2025 को विकेश कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी रामगढ़ जिला सिरसा के ब्यान पर कि उसका चौटाला रोड पर राजस्थान डबवाली रोड लाईन के नाम से ऑफिस है । दिनांक 14.04.2025 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके ऑफिस के सामने खड़े गेहूं से भरे ट्रक से गेहूं चोरी कर लिए जाने पर थाना शहर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चमनलाल को चोरीशुदा गेहूं के कट्टों व वारदात में प्रयोग ई-रिक्शा सहित काबू किया गया है । आरोपियों लवप्रीत उर्फ लवी उर्फ जस व चमनलाल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी खंगाली जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices