सीआईए स्टाफ डबवाली ने जिप्सम के कट्टों के नीचे छुपाकर अंग्रेजी शराब की करीब 350 पेटी तस्करी मामले में वांछित आरोपी को किया काबू*
डबवाली 17 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS के निर्देशानुसार व उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों की मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ की टीम ने जिप्सम के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही करीब 350 पेटी अंग्रेजी शराब के मामले में वांछित आरोपी को दादरी से काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान योगेश पुत्र सतबीर सिंह निवासी चरखी दादरी के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 14.01.2025 को ASI बलवान सिंह ने गुप्त सूचना के आधार अपनी टीम के साथ भारतमाला रोड पर एक ट्रक नम्बर RJ 29-GB-3298 को तिरपाल से ढके जिप्सम के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में करीब 350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद होने अभियोग नम्बर 10 दिनांक 14.01.25 धारा 61/4/20/72F Excise Act थाना शहर डबवाली मे दर्ज किया गया था व आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र महासिंह निवासी पाडा थाना मुनक तहसील असन्ध जिला करनाल को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो इस मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए टीम काफी समय से लगी हुई थी । जो टीम में तैनात एएसआई पालाराम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी योगेश को चरखी दादरी से काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य वारदातों का पर्दाफाश किया जाएगा ।