सिरसा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयों में व्यवसायिक कौशल विकसित करने को लेकर व्यवसायिक कोर्स आईटी, ब्यूटीशियन, ब्यूटी वैलनेस आदि व्यवसायिक एवं तकनीकी कोर्स विद्यालय में करवाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में जागरूकता रैली के माध्यम से अभिभावकों के साथ जनसंपर्क अभियान स्थापित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया एवं विद्यालय प्रभारी राजेश लाखलान ने अपने संदेश में कहा कि राजकीय स्कूलों में कक्षा 9 से 12 में पढऩे वाली छात्राओं एवं छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कोर्स पढ़ाई के साथ-साथ करवाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके जागरूकता रैली का उद्देश्य विद्यालय के एनएसक्यूएफ विभाग के तहत चल रहे आईटी तथा ब्यूटीशियन, ब्यूटी वैलनेस सहित अन्य व्यवसायिक कोर्सेज की जानकारी प्रदान करना तथा व्यवसायिक शिक्षा से होने वाले लाभ को आमजन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि जब तक बच्चा 12वीं की परीक्षा पास करेगा वह अपने कोर्स को पूर्ण कर लेगा यह एक सुनहरा अवसर है की छात्राएं तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकती हैं। एनएसक्यूएफ आईटी प्रभारी सुमन एवं ब्यूटी वैलनेस प्रभारी सीमा ने विद्यालय में करवाए जा रहे तकनीकी एवं व्यवसायिक कोर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि पूरे हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों में व्यवसायिक कौशल विकसित करने को लेकर व्यवसायिक कोर्स उपलब्ध है। हमारे विद्यालय में भी व्यवसायिक कौशल विकसित करने के लिए आईटी तथा ब्यूटी वैलनेस के व्यवसायिक कोर्स कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को करवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत आईटी में बेसिक, पाइथन, नेटवर्किंग पीपीटी, एक्सेल शीट, नेटवर्किंग, मॉडल टोपोलॉजी, पाइथन लैंग्वेज आदि कोर्स आईटी के माध्यम से छात्राओं को करवाए जा रहे हैं। उन्होंने उपलब्ध कोर्सेज से होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालय में दाखिल करवा कर पसंदीदा कोर्स के साथ अध्ययन कर लाभान्वित होने की अपील की। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश लाखलान, सतवीर सिंह, सोहन सिंह, अजय कुमार, देवीलाल भाटिया, संदीप कुमार झोरड़, लीलाधर बेनीवाल, सरिता चौधरी, रितु वर्मा, अंकिता, संदीप जाखड़, पिंकी, सुमन, रामनिवास शास्त्री, विद्यालय की छात्राओं सहित अनेक अभिभावकों ने भाग लिया।