सिरसा। जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय के सहयोग से स्व. ललिता देवी सिंगला की याद में बृजमोहन सिंगला की ओर से सी ब्लॉक स्थित सद्भावना भवन में में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। संस्था के सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ बाबा बिहारी नेत्रालय के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी की टीम द्वारा 155 मरीजों की जांच की गई। 8 मरीजों का आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। जांच करवाने आए मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई। इस मौके पर डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि गर्मियों के मौसम में गर्म हवाओं के कारण आंखों में कई प्रकार की दिक्कतें हो जाती है। उन्होंने कहा कि आंखें ईश्वर की मनुष्य को अमूल्य धरोहर है। आंखों संबंधी कोई भी समस्या को हल्के में न लें और तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार करवाएं। आंखों के प्रति बरती गई छोटी सी लापरवाही काफी घातक हो सकती है। उन्होंने बताया कि