सिरसा। अग्रवाल वैश्य समाज 11 मई, रविवार को कैथल में हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल का अभिनंदन करेगा। अग्रवाल वैश्य समाज कि इस दिन कैथल में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक का उद्घाटन मंत्री विपुल गोयल करेंगे और वह समाज को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश देंगे। यह जानकारी देते हुए समाज के युवा इकाई के प्रदेश महासचिव अक्षत कसेरा ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष, महिला एवं युवा संगठन के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रांतीय अधिवेशन करने, युवा इकाई का प्रशिक्षण शिविर लगाने, महिला शक्ति सम्मेलन आयोजित करने, जिला क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रशासन को ज्ञापन देने के साथ-साथ सदस्यता अभियान चलाने के बारे में विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका संगठन समाज की राजनीति में भागीदारी को बढ़ाने के लिए पिछले 15 सालों से लगातार काम कर रहा है। वह चाहते हैं कि समाज में युवा पीढ़ी आगे आकर सक्रिय राजनीति में हिस्सेदारी करे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा समाज में शादियों में फिजुल खर्ची को रोकने के लिए भी समाज ने कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज देश में होने वाली जनगणना को लेकर भी समाज के भीतर एक जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि जब जनगणना अभियान चले तो समाज के लोग अपने आपको अग्रवाल या वैश्य समाज के रूप में दर्ज करवाएं, ताकि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी के तहत समाज के लोगों को अपना हिस्सा पूरा मिल सके।