Home » सिरसा » ैएसओपी (सर्विस रूल्स) जारी ना करने पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा: जीवन ठाकुर

ैएसओपी (सर्विस रूल्स) जारी ना करने पर सरकार के खिलाफ  हल्ला बोलेगा अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा: जीवन ठाकुर

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

सिरसा। अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ जिला सिरसा कार्यसमिति की बैठक चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के टैगोर भवन में जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसका मंच संचालन जिला सचिव चरणजीत वर्मा ने किया। आज अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने हरियाणा सरकार द्वारा एसओपी जारी ना करने के विरोध में जिला सिरसा कार्यसमिति की मीटिंग कि व हरियाणा सरकार और निगम मैनेजमेंट के खिलाफ  नारेबाजी की। बैठक में जिला सचिव चरणजीत वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कौशल कर्मचारी, जिनको पांच साल से ऊपर हो गए उनके लिए सुरक्षित रोजग़ार की घोषणा पिछले साल 15 अगस्त को की थी, लेकिन लगभग एक साल होने के बाद भी यह विभाग में लागू नहीं हो पाया और विभाग के अधिकारियों ने अभी तक जिन कर्मचारियों को इस एक्ट का लाभ मिलना है इसकी कोई लिस्ट जारी नहीं की है। हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक एसओपी भी जारी नहीं की गई, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। इसलिए संगठन ने फैसला लिया है कि अगर सरकार 18 जुलाई 2025 से पहले पहले एसओपी (सर्विस रूल्स) जारी नहीं ककरती तो 18 जुलाई को एमडी यूएचबीवीएन, एचवीपीएनएल,एचपीजीसीएल के खिलाफ  पंचकुला में और 21 जुलाई को एमडी डीएचबीवीएन हिसार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और एमडी के माध्यम से हरियाणा सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है, जिसको अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा, यहां तक की सरकार की अपने अधिकारियों पर भी कोई लगाम नहीं है, जो हरियाणा सरकार को ही बदनाम करने के लिए आए दिन बैतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भोभिया ने सभी कौशल निगम के कर्मचारियों को एक सूत्र में बंधकर अपने हक की आवाज सरकार के खिलाफ उठाने की अपील की। आज की जिला कार्यसमिति बैठक में जिला उपाध्यक्ष हवा सिंह गिल, जिला सह-सचिव नरेश जांगड़ा, जिला कोषाध्यक्ष संदीप सुथार, सह कोषाध्यक्ष सरजीत बैनीवाल, जिला संगठनकर्ता जसवंत सिंह, जिला सलाहकार रविन्द्र नाथ, जिला प्रैस सचिव बलजीत सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुखविंदर गोदारा, जय सिंह नैन, युनिट डबवाली अध्यक्ष सुनील सोनी, युनिट सचिव मंगलदीप जोशी के साथ-साथ जिला सिरसा की प्रत्येक सब डिवीजन के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया व सरकार और अधिकारियों के खिलाफ  अपना रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन में बढ़-चढक़र भाग लेने की हुंकार भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices