Home » देश » एवीटी स्टाफ डबवाली की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एवीटी स्टाफ डबवाली की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
69 Views

अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के चार आरोपियों को काबू कर 03 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को किया बरामद

चंद दिनों में स्टाफ ने किया चौथे गिरोह का पर्दाफाश

डबवाली पुलिस का अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी है । क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत प्रभारी एवीटी स्टाफ PSI अरविंद कुमार की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए पंजाब के चार आरोपियों को काबू में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान समीर कुमार पुत्र दलीप कुमार, कर्ण सिंह पुत्र जगसीर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ नानू पुत्र गुरमीत सिंह व मदन कुमार पुत्र लाभ राम वासियान अबुल खुराना थाना लंबी जिला मुक्तसर  पंजाब के रूप में हुई है ।

इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि प्रभारी एवीटी स्टाफ PSI अरविन्द कुमार व उनकी टीम स. उप नि. विजय कुमार, सिपाही रवि व सिपाही मनदीप ने गोल बाजार में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । जो उन्होने दो बिना नम्बर प्लेट की दो मोटरसाइकिलों को रुकवाकर चेक किया । जो आरोपियों समीर कुमार व कर्ण सिंह से बरामद बिना न. प्लेट की मोटरसाइकिल के इंजन न. व चेसिज न. की जांच की गई तो मोटरसाइकिल न. HR 25H 9802  मार्का सीटी 100 अभियोग न. 205 दिनांक 19.06.2025 थाना शहर में चोरी होना पाया गया और आरोपियों मनप्रीत सिंह उर्फ नानू व मदन कुमार से बरामद बिना न. प्लेट की मोटरसाइकिल के इंजन न. व चेसिज न. की जांच की गई तो मोटरसाइकिल न. HR 25H 1493 मार्का हीरो डीलक्स अभियोग न. 233 दिनांक 12.07.2025 थाना शहर में चोरी होना पाई गई । । इसी तरह आरोपियों से गहनता से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल न. HR 25E 8086 मार्का स्प्लेंडर प्लस जो मंडी किलियांवाली पंजाब से चोरी किया था बरामद करवाया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके चोरी की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों बारे जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एवीटी स्टाफ द्वारा लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है । जिसके तहत चंद दिनों में उन्होंने  चौथे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

इससे पहले उनकी टीम ने 11 जून 2025 को दो आरोपियों को काबू करते हुए 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को बरामद किया था । इसके साथ ही 22 जून 2025 को दो आरोपियों को काबू कर  एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई व 03 जुलाई 2025 को दो आरोपियों को काबू कर 5 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है । उन्होने आगे कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए डबवाली पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

*अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के चार आरोपियों को काबू कर 03 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को किया बरामद*

*चंद दिनों में स्टाफ ने किया चौथे गिरोह का पर्दाफाश*

डबवाली 18 जुलाई । डबवाली पुलिस का अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी है । क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत प्रभारी एवीटी स्टाफ PSI अरविंद कुमार की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए पंजाब के चार आरोपियों को काबू में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान समीर कुमार पुत्र दलीप कुमार, कर्ण सिंह पुत्र जगसीर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ नानू पुत्र गुरमीत सिंह व मदन कुमार पुत्र लाभ राम वासियान अबुल खुराना थाना लंबी जिला मुक्तसर  पंजाब के रूप में हुई है ।

इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि प्रभारी एवीटी स्टाफ PSI अरविन्द कुमार व उनकी टीम स. उप नि. विजय कुमार, सिपाही रवि व सिपाही मनदीप ने गोल बाजार में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । जो उन्होने दो बिना नम्बर प्लेट की दो मोटरसाइकिलों को रुकवाकर चेक किया । जो आरोपियों समीर कुमार व कर्ण सिंह से बरामद बिना न. प्लेट की मोटरसाइकिल के इंजन न. व चेसिज न. की जांच की गई तो मोटरसाइकिल न. HR 25H 9802  मार्का सीटी 100 अभियोग न. 205 दिनांक 19.06.2025 थाना शहर में चोरी होना पाया गया और आरोपियों मनप्रीत सिंह उर्फ नानू व मदन कुमार से बरामद बिना न. प्लेट की मोटरसाइकिल के इंजन न. व चेसिज न. की जांच की गई तो मोटरसाइकिल न. HR 25H 1493 मार्का हीरो डीलक्स अभियोग न. 233 दिनांक 12.07.2025 थाना शहर में चोरी होना पाई गई । । इसी तरह आरोपियों से गहनता से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल न. HR 25E 8086 मार्का स्प्लेंडर प्लस जो मंडी किलियांवाली पंजाब से चोरी किया था बरामद करवाया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके चोरी की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों बारे जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एवीटी स्टाफ द्वारा लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है । जिसके तहत चंद दिनों में उन्होंने  चौथे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

इससे पहले उनकी टीम ने 11 जून 2025 को दो आरोपियों को काबू करते हुए 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को बरामद किया था । इसके साथ ही 22 जून 2025 को दो आरोपियों को काबू कर  एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई व 03 जुलाई 2025 को दो आरोपियों को काबू कर 5 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है । उन्होने आगे कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए डबवाली पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices