46 Views
चौपटा (शिवशंकर सहारण) इनेलो के युवा ऐलनाबाद हल्का अध्यक्ष पद पर रविल सिंवर की ताजपोशी के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रामपुरा ढिल्लों गांव निवासी रविल सिंवर
वर्तमान में गांव के सरपंच भी हैं और युवाओं में उनकी सक्रियता और लगाव को काफी सराहना मिलती रही है। रविल सिंवर ने युवा हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया
और कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
रविल सिंवर को युवा हलका अध्यक्ष बनाए जाने पर सरपंच सुभाष बैनीवाल, सरपंच सुरेश पूनिया, सुरेश बरासरी, अरबिंद बैनीवाल, रणधीर जोधका सहित सैंकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं
और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Post Views: 41