सिरसा। भारतीय जीवन बीमा निगम के एलआईसी एसोसिएट डा. इंद्र गोयल ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की एक अद्भुत योजना, जिसमें केवल 6 वर्ष पैसा देने पर अगले 9 वर्ष में आपका पैसा गारंटीड डबल होगा, जोकि लिखित में होगा तथा जोखिम कवर भी प्रीमियम भुगतान का 10 गुना के साथ गारंटीड बोनस सहित मैच्योरिटी या मृत्यु दोनों में जो पहले होगी उस पर मिलेगा। शाखा प्रबंधक अशोक मुकेरिया ने बताया की भारतीय जीवन बीमा निगम ने अगस्त 2025 में नव श्री के नाम से यह योजना प्रारंभ की थी, जिसमें आप प्रीमियम भुगतान का चयन कर सकते हैं, 6 वर्ष, 8 वर्ष, 10 वर्ष या 12 वर्ष और पैसा वापसी लेने का भी चुनाव आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं। 10 वर्ष से 20 वर्ष के बीच में आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए या शादी के लिए इस योजना में गारंटीड परिपक्वता का प्रावधान कर सकते हैं। एसबीए कुलवंत सिंह ने कहा कि पहले भी जीवन श्री मेच्योरिटी में लॉयल्टी एडिशन बहुत अच्छा रिटर्न दिया गया है और जिनको इस समय मैच्योरिटी मिल रहा है, वह उम्मीद से बहुत ज्यादा दिया गया है, क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम अपने निवेशकों के पैसों का विशेष ध्यान रखता है और उनके द्वारा दिए गए पैसे का ज्यादा से ज्यादा और समय पर मूल्य देकर अपने ग्राहकों का विश्वास जीतते हुए आज 69 वर्ष हो गए हैं और आज जीवन बीमा निगम पूरे विश्व में तीसरा बीमा ब्रांड घोषित हुआ है, जो कि प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है। एसबीए राज कुमार ने बताया कि इस उत्पाद में सालाना रिटर्न 6.05 प्रतिशत तक आती है, इस प्रकार की योजना जिसमें 10 गुना कवर, कररहित मेच्योरिटी और इतनी बढिय़ा गारंटी रिटर्न किसी भी पॉलिसी में नहीं है। भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों का विशेष ख्याल रखता है। एसबीए सौरभ भटनागर ने कहा की भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन श्री की मैच्योरिटी में ही इस वर्ष डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा रुपया वितरित करेगी, जो कि किसी भी एक योजना में इतना वितरण एक रिकॉर्ड हैए सबसे अधिक अपने अनुभव और दूरदर्शिता के अनुसार जीवन बीमा निगम नए-नए उत्पाद लेकर आता है, जो अपने ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक और जैसा आप सोचते हैं, जीरो वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक के लोग इस उत्पाद को ले सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार प्रीमियम देने का चयन कर सकते हैं चाहे वह एकल प्रीमियम भी दे सकते हैं। आप इस बात को एक बार अवश्य अपने नजदीक के अभिकर्ता से समझें, यदि आपके मुताबिक यह उत्पाद आपकी पूर्ति करता है तो आप निसंकोच इस उत्पाद में अपना निवेश कर सकते हैं।