Home » राजनीति » जेजेपी जिला कार्यकारिणी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जेजेपी जिला कार्यकारिणी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
13 Views

बाढ़, बरसात से प्रभावित किसानों व आमजन के लिए मांगा उचित मुआवजा
सिरसा। जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की ओर से सोमवार को उपायुक्त के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सिरसा जिले में बाढ़ व बरसात से किसानों की फसलों, घरों व मवेशियों के रूप में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। प्रशासनिक अधिकारी डीआरओ को सौंपे गए ज्ञापन में जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रदेश के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, रोहित गनेरीवाला, योगेश मोदी एडवोकेट, विजय बंसल एडवोकेट, अनिल कासनिया, अमन गिल, दीपक भाटिया, हनुमान कासनिया, धर्मवीर सहारण, हवा सिंह, कादिर खान, अंकित सचदेवा व कुलदीप जांगू आदि पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों सिरसा जिले में अत्याधिक बरसात व बाढ़ के कारण जिले के विभिन्न गांवों के किसानों को फसल, मकानों, मवेशियों व कृषि संयंत्रों आदि को खासा आर्थिक नुकसान पहुंचा है। जेजेपी ऐसे तमाम प्रभावित किसानों के समर्थन में सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर उन्हें सरकार की ओर से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से त्वरित मुआवजा दिया जाए। बाढ़ की वजह से जिन घरों व ढाणियों को नुकसान हुआ है, उनका शीघ्र आंकलन कर पीडि़त परिवारों को उनके नुकसान की भरपाई की जाए। साथ ही धान की फसल जिसका किसानों द्वारा फसल बीमा करवाया गया है, उस पर क्लेम के लिए जलभराव की शर्त हटाकर उन्हें उनके बीमे के दावों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इसके अलावा सिरसा शहर में भी जिन दुकानदारों, गरीब परिवारों के मकानों को क्षति पहुंची है, उन्हें भी सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। जेजेपी की जिला कार्यकारिणी ने उम्मीद जाहिर की कि शासन प्रशासन उनकी ओर से उठाई गई मांगों पर त्वरित कदम उठाकर प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices