Home » राजनीति » चौधरी देवीलाल जयंती पर पूरे प्रदेश में होंगे 112 कार्यक्रम: दुष्यंत चौटाला

चौधरी देवीलाल जयंती पर पूरे प्रदेश में होंगे 112 कार्यक्रम: दुष्यंत चौटाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
26 Views

मीडिया से हुए रूबरू
पार्टी संगठन की मजबूूती व विस्तार संबंधी दी संपूर्ण जानकारी
कहा, पंजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी घोषित किया जाए आपदाग्रस्त राज्य
पार्टी के स्थापना दिवस को बनाया जाएगा ऐतिहासिक
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के संगठन की मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बरनाला रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की जबकि उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सभी सैल प्रभारी एवं सैल अध्यक्षों ने भी भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां आगामी 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती मनाने को लेकर विमर्श किया गया वहीं पार्टी संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए भी अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्हें बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 112 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आगामी 25 सितंबर को सुबह 9 बजे सभी जिलों में प्रार्थना सभाएं होंगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस बार स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के पुराने सभी साथियों जिन्होंने चौधरी देवीलाल के साथ काम किया और उनकी विचारधारा को जीवित रखा, ऐसे सभी साथियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 23 सितंबर तक पूरे प्रदेश में चौधरी देवीलाल की 72 प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी जिसमें सिरसा में सबसे ज्यादा 15, हिसार में 8 और रोहतक में 8 प्रतिमाएं शामिल हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि अगर प्रदेशभर में चौधरी देवीलाल की कोई भी प्रतिमा यदि डैमेज पाई गई तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। पूर्व डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर संगठन विस्तार बारे कहा कि इस सिलसिले में सभी जिलाध्यक्षों से चर्चा कर सभी 22 जिलों के प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए और जिलाध्यक्षों द्वारा 18 से 23 सितंबर तक घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह हलका स्तर पर भी संगठन की नई नियुक्तियों की घोषणा जिला अध्यक्षों द्वारा कर ली जाएगी।
9 दिसंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा पार्टी का स्थापना दिवस
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान बताया कि आगामी 9 दिसंबर को जेजेपी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर भी पार्टी पूरी संजीदा है और इसे पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पूरे अक्टूबर माह प्रदेशभर में जेजेपी के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित करेंगे। पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला वाइज पांच लाख नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, उनमें से जींद, रोहतक व दादरी ने शत प्रतिशत लक्ष्य  पूरा कर लिया है। शेष जिलों में भी 85 प्रतिशत तक लक्ष्य हासिल कर लिया गया है जो आगामी एक सप्ताह में शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बाढ़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा सरकार इस पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर पंजाब से अधिक राशि प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी मतदाताओं का पुनर्निरीक्षण को देखते हुए जिला स्तर पर बूथ लेवल एजेंट बनाए जाएंगे ताकि वे बूथ लेवल अधिकारियों की मदद भी कर सके और पात्र मतदाताओं के वोटों को भी सुरक्षित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices