Home » fashion » Karwa Chaith 2024: करवा चौथ की तस्वीरें कर रहे हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट, साथ में लिखें ये प्यार भरे कैप्शन

Karwa Chaith 2024: करवा चौथ की तस्वीरें कर रहे हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट, साथ में लिखें ये प्यार भरे कैप्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
30 Views

karwa chauth 2024 captions for Instagram : सुहागिन महिलाओं का बड़ा पर्व करवा चौथ 20 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस मौके पर सोलह श्रृंगार करके तैयार होती हैं और पूजा करती हैं। इस दिन महिलाएं अपनी शादी का जोड़ा या सुहाग की निशानी को पहनकर तैयार होती हैं। खूबसूरत साड़ी, लहंगे या सूट के अलावा मेकअप करती हैं, गहने पहनती हैं और हाथों में मेहंदी रचाती हैं। इतना तैयार होने के बाद तस्वीरें क्लिक कराना तो बनता ही है। अपने पति के साथ भी तस्वीर लेना न भूलें। अब इस खास शाम में खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करा ही ली है तो उन्हें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करना बनता है। अगर आप करवा चौथ की तस्वीरें व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चाहती हैं तो उन्हें खूबसूरत कैप्शन के साथ पोस्ट करें। यहां आपको करवा चौथ के लिए कुछ शानदार कैप्शन बताए जा रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ढेर सारे लाइक्स और कमेंट पा सकती हैं।

फोटो के साथ करवा चौथ के लिए कैप्शन
35+ Couple Wedding Photography Poses for South Indian Couples
माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे। पैरों की पायल छनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hindu Bridal Makeup💍🌼 ☆ Book your date in advance ☆ call or what's app 9495523438 . . .
आप मुझे पूरा करते हैं। मैं आपके बिना अधूरी हूं। मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको सदैव खुश रखें। करवा चौथ की शुभकामनाएं!
Indian wedding Couple Photography | Couples of Dipak Studios | Couples Photography
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ। हो लंबी उम्र तुम्हारी, हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ।।
Illustration of indian Couple celebrating karwa chauth with full of | Premium AI-generated image
करवा चौथ का ये त्योहार आए और लाए खुशियां हजार। यही है दुआ हमारी, हम हर बार मनाएं ये त्योहार। सलामत रहें आप और हमारा परिवार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices