जींद: आज देश भर में करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है. ये व्रत विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी आज के दिन रखा जा रहा है. करवा चौथ का व्रत कठिन होता है. इसमें महिलाएं बिना अन्न और जल के ग्रहण किए बिना करती हैं.
करवा चौथ का व्रत आज: करवा चौथ का व्रत कठिन होता है. इस दिन महिलाएं अन्न और जल का सेवन किए बिना व्रत रखती हैं. रात में चांद को देखने के बाद ही व्रत का परायण किया जाता है. इस व्रत में भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रमा का पूजन किया जाता है. इस बार करवा चौथ पर दो शुभ योग भी बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार इस बार करवा चौथ पर्व पर कृत्तिका नक्षत्र और व्यतिपात योग रहेगा. जोकि बेहद शुभ है.
करवा चौथ शुभ मुहूर्त: करवा चौथ पूजन मुहूर्त पांच बजकर 45 मिनट से शाम सात बजकर एक मिनट तक रहेगा. करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात सात बजकर 54 मिनट है. वहीं शनिवार को भी बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की.
करवा चौथ का व्रत एवं पूजा की विधि: जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि करवा चौथ का व्रत सभी व्रतों में कठिन माना गया है. करवा चौथ का व्रत निर्जला व्रत की श्रेणी में आता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन अन्न और जल का त्याग कर शाम को 16 श्रृंगार करने के बाद, विधि-विधान के साथ भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की पूजा करती हैं