डबवाली
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक आवश्यक बैठक चौटाला रोड पर स्थित एक सभागार हाल में संस्था के अध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए संस्था के वित्त सचिव चंदन सिंगला ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम संस्था द्वारा गठित महिला विंग की सभी सदस्यों एवं महिला समाज को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में 9 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों को अपना पंजीकरण करवाकर पहचान पत्र प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य शाम लाल जिंदल गंगा, जितेंद्र गुप्ता लवली, अंकुर गर्ग, दविंद्र मित्तल, प्रो. विजय गर्ग ने संस्था द्वारा दिसंबर में आयोजित किए जाने वाले परिवार मिलन समारोह की सफलता को लेकर अपने विचार रखे। विधानसभा चुनाव में विधानसभा हलका डबवाली से चुने गए विधायक आदित्य देवीलाल को बधाई देते हुए उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने पंजाब प्रदेश द्वारा प्रकाशित की जा रही पुस्तिका बारे जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय शाखा द्वारा समय-समय पर आयोजित किए गए कार्यों को भी अहम स्थान दिया जाएगा। सभा के समापन पर महान दानवीर एवं देशभक्त रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए संस्था के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि उन द्वारा राष्ट्र एवं समाजहित में किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह बराड़ की माता जसवंत कौर के देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में संदीप गुप्ता गोरीवाला, सुधीर बांसल, नरेश बांसल, कुशल गर्ग, तरसेम गर्ग, भीमसेन गर्ग, अजय गर्ग चिंटू, अमित सिंगला, राकेश बांसल, अतुल गोयल मोनू, पवन तायल उपस्थित थे।