Home » दुनिया » ये बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं रखती हैं करवाचौथ का व्रत, जानिए क्या है उनके ऐसा करने के पीछे की वजह

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं रखती हैं करवाचौथ का व्रत, जानिए क्या है उनके ऐसा करने के पीछे की वजह

Facebook
Twitter
WhatsApp
75 Views
  • कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने पतियों के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं। उनके पास ऐसा करने की अपनी वजहें हैं। तो चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेसेज के नाम और उनके यह व्रत ना रखने की वजहें।

बॉलीवुड ने इस व्रत को दिया अलग ही हाइप

भारत में करवाचौथ का दिन हर शादीशुदा स्त्री के लिए खास होता है। औरतें अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और फिर चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं। बॉलीवुड का भी करवाचौथ के साथ खास कनेक्शन है। फिल्मों में इस व्रत को काफी महत्व देकर दिखाया जाता रहा है।

Watch the Real Beauty of Karwa Chauth Festival on the Film Screen - Winni - Celebrate Relations

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस क्यों नहीं रखतीं करवाचौथ का व्रत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो यह व्रत नहीं रखती हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं और साथ ही हम उनके ऐसा करने के पीछे की वजह भी जानेंगे।

Top 7 Kareena Kapoor films

लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड की बेबो यानि एक्ट्रेस करीना कपूर खान का। करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान से शादी की थी। वह अपने पति के लिए यह व्रत नहीं रखती हैं और उनका कहना है कि उन्हें करवाचौथ का कॉन्सेप्ट ही नहीं समझ आता। करीना कपूर का कहना है कि पति के लिए प्यार जाहिर करने के लिए व्रत की जरूरत नहीं है।

Bridesmaids, take notes from Sonam Kapoor Ahuja to ace wedding guest beauty | Vogue India

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस दिन अच्छे से तैयार होना और मेहंदी लगाकर खाना-पीना पसंद है। सोनम यह व्रत क्यों नहीं रखतीं इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जाता है कि हेल्थ इश्यूज के चलते व्रत नहीं रखती हैं।

10 Things To Buy Online From Deepika's Closet | LBB

दीपिका पादुकोण की शादी तकरीबन 8 साल तक चले रिलेशनशिप के बाद रणवीर सिंह के साथ हुई थी। दीपिका पादुकोण भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं और ऐसा नहीं करने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आपस में प्यार बनाए रखने के लिए व्रत रखने से ज्यादा एक दूसरे का साथ देना ज्यादा जरूरी है

Twinkle Khanna - IMDb

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का भी व्रत नहीं रखने के पीछे कुछ इसी तरह का लॉजिक है। ट्विंकल खन्ना का कहना है कि किसी एक के भूखे रहने से दूसरे की उम्र लंबी नहीं हो सकती। एक्ट्रेस इस दिन को अपने पति के साथ प्यार से बिताने की कोशिश करती हैं।

Hema Malini - Wikipedia

बॉलीवुड को तमाम कल्ट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखने का विकल्प चुना था और उनका मानना है कि पति की लंबी आयु और प्यार के लिए व्रत रखने की जरूरत नहीं है। प्यार दिल में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices