चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय मीठी सुरेरा एलेनाबाद प्रेस नोट आज दिनांक 14.11.2025 को चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय मीठी सुरेरा में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. सुरेश कुमारी तथा एनएसएस प्रभारी प्रो. राजवीर सिंह के संयुक्त तत्वावधान में निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के तहत “वंदे मातरम्” राष्ट्रीय गीत के एक सौ पचास वर्ष पूरे होने पर एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई, जिसने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावनाओं से भर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डा.सज्जन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् देश की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक है और बाल दिवस हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की महत्ता का संदेश देता है।उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रहित, अनुशासन और जिम्मेदारी के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए चम्मच–नींबू दौड़, गुब्बारा फुलाओ जैसी विविध मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छिहत्तर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।महाविधालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि चम्मच नींबू दौड़ में मनीषा ने पहला, ज्योति ने दूसरा व पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बोरी दौड़ में ममता ने पहला, तमन्ना ने दूसरा व मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुबारा फुलाओ प्रतियोगिता में दीपिका ने पहला, मनीषा ने दूसरा व सीतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बोरी दौड़ छात्र वर्ग में यशपाल ने पहला चरणजीत ने दूसरा व धीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कैलीग्राफी में यशोदा ने पहला, रचना ने दूसरा और तिलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. जोगिन्द्र सिंह, डा. कविता चौधरी व डा. पूजा ने निभाई ।माइक व मंच संचालन प्रो. सावन कुमार तथा छात्र युवराज ने किया ।इस मौके पर महाविद्यालय में मौजूद शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों सहित छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई



