आशा व हैपी सिंह बने बैस्ट एथलीट
सिरसा: 24 अक्तूबर:
वर्तमान परिवेश में व्यक्ति की पहचान निर्धारित करने में खेलकूद का क्षेत्र सार्थक एवं फलप्रद मंच प्रदान कर रहा है। खेलकूद से जहां व्यक्ति तन मन से स्वस्थ रहता है वहीं वह इसे अपने करियर निर्माण के लिए भी अपना सकता है। यह शब्द सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डा. रविंद्र पुरी ने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में 67वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने हेतु राजकीय नैशनल महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता व रूचि अनुसार किसी न किसी खेल में भाग लेना ही चाहिए ताकि उसके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। डा. रविंद्र पुरी ने कहा कि व्यक्ति की खेलकूद में रूचि उसके शारीरिक व मानसिक स्तर पर स्वस्थ होने की परिचायक है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में रूचि व्यक्ति को
विकारों और व्यसनों से बचाए रखती है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव डा. बलदेव सिंह के संयोजन में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में महाविद्यालय से सेवा निवृत्त उप-अधीक्षक एवं वर्तमान में स्टैनो के पद पर कार्यरत राकेश जैन ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की व अध्यक्षता प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने की। डा. संदीप गोयल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य उपस्थितजन का स्वागत करते हुए आयोजन सचिव डा. बलदेव सिंह, स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्यों सहित समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति इस सफल एवं सार्थक आयोजन हेतु साधुवाद व्यक्त किया। समापन सत्र का शुभारंभ डा. स्मृति कंबोज, डा. हरविंदर कौर, डा. अनुदीप गोयल, पवनवीर कौर व डा. पूनम सेतिया के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं सांची, हर्षप्रीत कौर, तनिषा, टीनू, प्रभजोत, नीरज कौर, वंशिका, अंशिका, हरमीत कौर, रीटा कंबोज, कमलजीत कौर, नवनीत कौर, वंदना, शीलम रानी, जसप्रीत कौर, शारदा, प्रिया व नेहा द्वारा लोक नृत्य गिद्दा की ख़ूबसूरत प्रस्तुति से हुआ। इसके उपरांत शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव डा. बलदेव सिंह ने आयोजित गतिविधियों व प्राप्तियों से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन के उपरान्त डा. रविंद्र पुरी ने खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजा-अवरोहण रोहण किया और 67वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की उद्घोषणा की। इन प्रतियोगिताओं के दौरान पुरुष वर्ग की सौ मीटर रेस में हैपी सिंह एवं निर्मल, राहुल, विनीत; आठ सौ मीटर रेस में अनिल, संदीप सिंह, राघव; डिस्कस थ्रो में हैपी सिंह, दिनेश, दीपांशु; फोर इनटू फोर हन्डर्ड मीटर रिले रेस में राहुल, अनिल, हैपी सिंह एवं दीपू कुमार, सुशील, दीपांशु, विवेक एवं रमन कुमार, होशियारी लाल, अजय सिंह, परमिंदर सिंह एवं पुनीत शर्मा; थ्री लैग्ग रेस में गुरविंदर एवं लवकेश, अनिल एवं विनीत, ईश्वर एवं केशव; लॉन्ग जम्प में हैपी सिंह, संदीप, निर्मल; ट्रिप्पल जम्प में अनिल, संदीप, हैपी सिंह; पंद्रह सौ मीटर रेस में संदीप, राघव, अनिल; शॉटपुट थ्रो में ईश्वर, अमरीक, राहुल कुमार; चार सौ मीटर रेस में अनिल, अजय सिंह, अमरीक; जैवलिन थ्रो में राहुल, रमेश, दिनेश; दो सौ मीटर रेस में हैपी सिंह, अनिल, राहुल; हाई जम्प में अनिल, विनीत, अजय सिंह; हैमर थ्रो में राहुल, दिनेश, संदीप; फोर इनटू सौ मीटर रिले रेस में राहुल, अनिल, हैपी सिंह एवं दीपू, सुशील, दीपांशु, विवेक एवं रमन कुमार, होशियारी लाल, अजय सिंह, परमिंदर सिंह एवं पुनीत शर्मा; दस किलोमीटर रेस में संदीप, अनिल, अजय सिंह; पांच किलोमीटर रेस में संदीप, अनिल, रोहित सचदेवा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित किया। महिला वर्ग की आठ सौ मीटर रेस में आशा, ओम शांति, गायत्री एवं सरिता; डिस्कस थ्रो में ख्याति, गायत्री, आशा; स्किप्पिंग रेस में आशा, ओम शांति, महक; लॉन्ग जम्प में आशा, पूजा, सुदेशना; पंद्रह सौ मीटर रेस में आशा, ओम शांति, गायत्री; शॉटपुट थ्रो में ख्याति, गायत्री, ओम शांति; चार सौ मीटर रेस में आशा, ओम शांति, गायत्री; जैवलिन थ्रो में प्रीति, ख्याति, महक; दो सौ मीटर रेस में ओम शांति, आशा, गायत्री; सौ मीटर रेस में ओम शांति, गायत्री, सुदेशना; हाई जम्प में गायत्री, प्रियंका, पूजा एवं महक; हैमर थ्रो में ख्याति, महक, गायत्री; तीन किलोमीटर रेस में आशा, सरिता, ओम शांति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित किया। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा आशा व बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैपी सिंह को सत्र 2024-25 के लिए बैस्ट एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर टीचिंग स्टाफ़ रेस पुरुष वर्ग में संजीव, जसवंत, मोहन एवं गोविन्द गोयत; महिला वर्ग में की रेस में डा. पवनवीर, पूजा शर्मा, डा. इंदिरा एवं शिखा; क्लैरिकल स्टाफ़ की रेस में कर्मवीर कौशिक, अनिल कुमार, गुरविंदर व चतुर्थ श्रेणी की रेस में राज कुमार, संदीप, लखविंदर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। म्यूज़िकल चेयर रेस में डा. पूनम सेतिया विजेता रहीं। इस अवसर पर बैस्ट एथलीट्स व विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. हरविंदर सिंह व डा. कृष्ण गोपाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि डा. रविंद्र पुरी व विशिष्ट अतिथि राकेश जैन को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया।