20 Views
सिरसा………..
*आरोपी नशा करने का आदि,नशे की पूर्ति के लिए देता है चोरी की वारदातों को अंजाम ।* पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने सैनिक बोर्ड के ऑफिस से इनवर्टर बैटरी व चोरी की वाररदात को अंजाम देने वाले युवक को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अजय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव खैरेकां जिला सिरसा के रुप मे हुई है । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड कैप्टन विचित्र सिंह की शिकायत पर थाना सिविल लाइन सिरसा में इनवर्टर व बैटरी चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल लाइन की एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मीरपुर कालोनी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर चोरीशुदा इनवर्टर बैटरी को बरामद कर लिया है । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने पर कबूल किया कि वह नशा करने का आदि है,और नशे की पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम देता है । उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर रिकार्ड खंगाला गया तो आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े व चोरी का एक अन्य अभियोग भी दर्ज होना पाया गया है । चोरी के अभियोग में आरोपी 6 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर माननीय अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेजा गया है ।
*रानियां थाना पुलिस ने गांव बाहिया क्षेत्र से एक महिला को हजारों रुपए की 8 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया ।*
सिरसा………..पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी ने गांव बाहिया क्षेत्र से एक महिला को हजारों रुपए की 8 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सिमरनजीत कौर उर्फ ज्योति पत्नि सर्वजीत सिंह निवासी गांव बाहिया जिला सिरसा के रुप में हुई है । रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव बाहिया क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव में सिमरनजीत कौर पत्नि सरवजीत सिंह गांव में चिट्टा सप्लाई करती है । पुलिस पार्टी ने उक्त सुचना को पाकर गांव में दबिश दी तो सामने से पैदल आ रही एक महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त महिला को रोक कर महिला पुलिस कर्मी व राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से हजारों रुपए की 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है ।
शहर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए,एक आरोपी को काबू किया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद ।
सिरसा ………पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की शहर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जूटाते हुए बीती 22 जनवरी 2024 को शहर सिरसा क्षेत्र में भादरा पार्क से हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विशाल उर्फ कटिया पुत्र सतबीर सिंह निवासी थैहड़ मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में रानियां गेट निवासी अमित पुत्र सुभाष चंद्र की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । थाना प्रभारी ने बताया कि शहर थाना की किर्ती नगर पुलिस की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर ऑटो मार्किट क्षेत्र से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े का एक अन्य अभियोग भी दर्ज होना पाया गया है । शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।