20 Views
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा के होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024 में हमारे स्कूल की टीम ने 22 जिलों से आई प्रतिभागियों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के पीछे देवजीत मितवा का कुशल नेतृत्व और आरव, हरइनाइत, कशिश, नव्या और वैनेसा की कड़ी मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान है। इन विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और मेहनत से सबका दिल जीत लिया। डा. दहिया ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा अपने छात्रों की इस सफलता पर गर्व करता है और देवजीत मितवा के नेतृत्व को सलाम करता है। आप सभी ने सिरसा का नाम ऊंचा किया है।