सिरसा। जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने एक प्रेस बयान में कहा कि सिरसा विधायक बनते ही जिस प्रकार से गोकुल सेतिया अपनी विधान सभा सिरसा में पूरी मेहनत ईमानदारी और निष्ठा से हलके की सेवा कर रहे हैं। ऐसा सेवादार विधायक आज तक हलके में नहीं बना। हलके के लोगों की चाहे कोई भी शिकायत हो या कोई किसानी समस्या। जितने के बाद ज्यादातर विधायक धार्मिक स्थलों पर या आराम फरमाने में व्यस्त है, वहीं सिरसा विधायक गोकुल सेतिया हलके में सभी की समस्याएं दूर करने में व्यस्त हैं। कर्मजीत कौर ने कहा कि हलका कालांवाली के किसानों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां किसान धान के उठान को लेकर परेशान हैं, वहीं कालांवाली के समस्त किसानों को डीएपी का स्टॉक खत्म होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद कर्मजीत कौर वैदवाला ने सरकार से आग्रह किया कि हलका कालांवाली में भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए। अगर समय पर मंडी में धान की आवक जोकि जोरों पर है, सही समय पर उठान-खरीद नहीं होती है तो किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मजबूरन रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा।