Home » Motivational quotes » Motivational Quotes: जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं ये मोटिवेशनल कोट्स;-Janta reporter

Motivational Quotes: जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं ये मोटिवेशनल कोट्स;-Janta reporter

Facebook
Twitter
WhatsApp
147 Views
Motivational Quotes:  अगर आप भी अपनी लाइफ में सफलता का शिखर छूना चाहते हैं तो  ये मोटिवेशनल कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।

𝐌𝐎𝐓𝐈𝐕𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 | 𝐁𝐔𝐒𝐒𝐈𝐍𝐄𝐒𝐒 | 𝐌𝐎𝐍𝐄𝐘 [100𝐊🎯] | Hindi motivational quotes Hindi motivation Motivation hindi Morning motivation #hindiquotes #hindiquotescollection #hindiquotesoftheday... | Instagram*सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इंसान को खुद ही मेहनत करनी पड़ती है। आइए इसी के साथ  कुछ मोटिवेशनल कोट्स पर नजर डालते हैं।

1. सफलता आपके पद से नहीं मापी जाती,
बल्कि दूसरों पर आपके प्रभाव से मापी जाती है।
सफलता को अपने सिर पर न चढ़ने दें और
असफलता को अपने दिल पर न चढ़ने दें।

2. बड़े सपने देखें और उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
आपका दृष्टिकोण, आपकी योग्यता नहीं, आपकी ऊंचाई निर्धारित करेगी।

3. सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नहीं उठाना है।
एक ऐसी दुनिया में जो तेजी से बदल रही है
यानी एकमात्र रणनीति जो विफल होने की गारंटी है वह है- जोखिम न लेना।

4. एक दिन आपको अहसास होगा कि भौतिक चीजों का कोई मतलब नहीं है।
जो मायने रखता है, वह है उन लोगों की भलाई जिन्हें आप प्यार करते हैं।

 

5. तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है,
तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है,
किसी को दोष मत दो,
अपनी इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices