84 Views
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में 2 पूर्व पुलिस अधिकारियों को बतौर गवाह तलब किया है।
यह मामला 1984 में यहां गुरुद्वारा पुल बंगश में 3 सिखों की हत्या से जुड़ा है। विशेष सी.बी.आई. न्यायाधीश जितेंद्र सिंह को शनिवार को अभियोजन पक्ष की एक अन्य गवाह मनमोहन कौर का बयान दर्ज करना था। हालांकि, उन्हें संघीय जांच एजेंसी ने सूचित किया कि उनके पते पर सम्मन की तामील नहीं हो सकी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी.बी.आई.) ने कौर को फिर से सम्मन तामील करने के लिए समय मांगा। अदालत ने इसे मंजूर कर लिया। इसके बाद न्यायाधीश ने पूर्व पुलिस अधिकारियों-धर्म चंद्रशेखर और रवि शर्मा, को ५ सम्मन जारी किया और उन्हें सुनवाई की अगली तारीख 2 दिसम्बर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।