सिरसा : जिला मुख्य आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी बुटाराम, डा. इंद्रसेन, जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों व कब गाइड उषा गुप्ता की अध्यक्षता में चलाए जा रहे तृतीय सोपान कैंप का समापन कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिट्ठी सुरेरां में आयोजित हुआ। कैंप के संचालक कुलदीप डीओसी द्वारा बताया गया कि कैंप की शुरुआत से अब तक सभी प्रतिभागियों ने स्काउट गाइड से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया एवं सभी गतिविधियों को सीखा व समझा। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रभारी जगसीर सिंह व समस्त स्टाफ के साथ-साथ सभी बच्चों ने भाग लिया। उसके उपरांत शिविर की शुरुआत ध्वजा रोहण से हुई और शिविर का समापन भी भारत स्काउट गाइड की परंपरा के अनुसार फ्लैग लोवरिंग व राष्ट्रगान से किया गया। उसके उपरांत स्काउट गाइड के शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कल लिए गए टेस्ट के विषय में चर्चा की गई, जिसमें बच्चों ने इस शिविर के दौरान जो विभिन्न गतिविधि सीखी जैसे स्काउट गाइड इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान, यूनिफॉर्म, विभिन्न प्रकार की गांठें, झंडा गीत, स्काउट गीत व अन्य क्रियाओं के बारे में संक्षेप में चर्चा की गई। शिविर के सफल संचालन में प्रशिक्षक नीरज कांडा, भभूति प्रसाद, नवल शर्मा व गौरी शंकर का विशेष योगदान रहा तथा कुलदीप डीओसी द्वारा विद्यालय प्रभारी जगसीर सिंह व समस्त स्टाफ का शिविर को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रभारी महेंद्र कौशिक, हेमलता, सुनीता रानी, मंजू रानी, उधम सिंह व सुनील शर्मा उपस्थित रहे।